पुन्य तिथि पर सैकड़ों लोगों के बिच कम्बल का वितरण।

*जे०टी०न्यूज:-*केसरिया/पू०च०

ताजपुर पटखौलिया निवासी समाज सेवी सीपी सिंह ने अपने धर्म पत्नी सुनैना सिंह के दूसरी पुण्य तिथि पर मंगलवार को अपनी आवासीय परिसर में गाँव के गरीब व जरुरत मंदो के बीच ठंढ़ से निजात दिलाने के लिए कम्बल का वितरण किया। साथ ही बिस्कुट, प्रोटीन व स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। मौके पर उनके बड़े पुत्र मुम्बई हाई कोर्ट के अधिवक्ता व भारत उत्थान संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि माता जी को जरुरत मंदो को सहयोग करने में काफी संतुष्टि मिलती थी। उन्हीं के प्रेरणा से लगातार दूसरी पुण्य तिथि पर क्षेत्र के सैकड़ों गरीब व जरुरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया है ताकि इस कड़ाके की ठंढ़ से वे बच सके। क्योकि कोरोना महामारी के चलते अधिकांश लोगो की स्थिति दैनीय हो गयी है और बाढ़ का प्रकोप भी इस वर्ष भयावह था जिससे आम लोगों की माली स्थिति बिगड़ चुकी है। मौके पर रंजन सिंह पाहलवान, चन्द्र किशोर सुमन, नीप्पू सिंह, मुकेश सिंह, रामाश्रय सिंह, गुलाब सिंह, नवनीत सिंह, रवि रौशन समेत कई लोग मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button