मुकेश आर्ट एंड कल्चर के बैनर तले विचार गोष्ठी आयोजित
मुकेश आर्ट एंड कल्चर के बैनर तले विचार गोष्ठी आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मुकेश आर्ट एंड कल्चर के बैनर तले आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है।राष्ट्रभक्ति,धर्मनिष्ठा और वीरता के प्रतीक,सिख धर्म के दशमें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज राष्ट नतमस्तक है।उन्होंने 1699 ई में सर्वप्रथम पांच प्यारों को अमृतपान करवाकर खालसा बनाया तथा उन पांचों प्यारों के हाथों से स्वयं भी अमृतपान कर अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद किया और गुरु की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित किया।अतः आज भी गुरुओं के वचन को आत्मसात किया जाए तो भारत पुनः विश्व गुरु बन जाने में सक्षम हो जाएगा।

इसके लिए आई ए एस परीक्षा की तरह ही आई टी एस परीक्षा आयोजित कर शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है।आई ए एस से ज्यादा सुविधा व सम्मान गुरुओं को मिलेगा तो देश का हर बच्चा विश्व को नेतृत्व प्रदान कर सकने की क्षमता से लवरेज होगा।आज बिहार सरकार ने भी बिहार के पटना साहिब में अवतरित महान गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर विद्यालयों में अवकाश घोषित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया है।




