ट्रेनिंग कालेज में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

ट्रेनिंग कालेज में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर।

सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होता है,इस स्लोगन के साथ सेंटपाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के द्वारा कल्याण पुर चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता गीत जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग कालेज के कल्चरल कमेटी के द्वारा इन सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। जागरूकता रैली भी निकाली गई।


रैली को कालेज परिसर में वरिष्ठ प्राध्यापक कादरी जी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।जो विरसिंह चौक होते हुए कल्याण पुर चौक पर पहुंचा। कार्यक्रम स्थल पर प्राचार्य डा रौली द्विवेदी ने कहा कि हेलमेट वास्तविक रूप में जीवन का ताज है।इसकी बेल्ट अच्छी तरह कसी होनी चाहिए।
गौरतलब है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आह्वान पर कालेजों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ प्राध्यापक नरेन्द्र ने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करना चाहिए। हेलमेट आरएसआई मार्का का होना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक आदित्य प्रकाश ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में कालेज के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button