आरोप प्रत्यारोप ने ठंड की भी हवा निकल दी

आरोप प्रत्यारोप ने ठंड की भी हवा निकल दी

जे टी न्यूज, विभूतिपुर (विनय कुमार राय): सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 138 विधानसभा से निर्वाचित विधायक कामरेड अजय कुमार के पिछले सप्ताह किसी सभा के दरम्यान दिए गए संभाषण कि ” गौ हमारी माता है और भाजपा के लोग उसी गौ माता का मांस खाता है” ने विवाद पैदा कर दिया है। इस डायलॉग को लेकर धुर विपक्षी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओ में आक्रोश है। दोनो तरफ से आरोप प्रत्यारोप बदस्तूर जारी है। इसे लेकर क्षेत्र में भीषण ठंड की लहर भी कमजोर पड़ सी गई है। कथित सनातनी हिंदुओं को मानो एक बड़ा सूत्र मिल गया हो विरोधी को पटकनी देने का।इनने तो निवर्तमान विधायक को प्रवासी विधायक के तौर पर पेश करते हुए हिंदू सनातनी और बीजेपी के कट्टर सदस्य गुंजन मिश्र ने तो बजावते सोशल मीडिया के एक साक्षात्कार में निवर्तमान विधायक से गलती मानने का अल्टीमेटम दे दिया है, ऐसा नहीं करने पर पार्टी के आदेशानुसार धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और गलती मानने पर मजबूर कर दिया जाएगा।
सीपीएम (एम) के विभूतिपुर के कट्टर समर्थक बबलू ने नहले पे दहला मारते हुए सोशल मीडिया पर जवाब दिया कि देश के बड़े बड़े बूचर खाना कथित हिंदू जो बीजेपी से जुड़े बड़े नामचीन नेता हैं और मांस के निर्यात में बड़ा हिस्सा इनके बुचरखाने से निकले मांस का ही होता है। दूसरे बीजेपी के शीर्ष नेता रमेश बिघुरी द्वारा आधी आबादी की प्रतीक सांसद सह एक बड़े राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी पर अमर्यादित सब्दो का उच्चारण और महाराष्ट्र के बड़े नेता द्वारा नाड़ी शक्ति को ही तवायफ जैसे घृणित शब्दो से नवाजाना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है; जरा इस पर तो सफाई दे और बाबा अंबेडकर जैसे महापुरुष पर ओछी टिप्पणी करना कितना मानसिक दिवालियापन की निशानी है, 85% बहुजनो और अंबेडकरवादियो द्वारा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन और माफीनामे की मांग पर भी अमित शाह द्वारा या किसी राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा भी भूल स्वीकार नहीं करना लोकतांत्रिक मूल्यों कों धौंश दिखाने जैसा है।
इस बाबत संवाददाता ने जब फोन से विधायक अजय कुमार से उनके इस टिप्पणी पर आख्या लेनी चाही तो पता चला कि अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।उनके आंख का ऑपरेशन हो रखा है।
फिलहाल आरोप प्रत्यारोप की सरगर्मी ने मानो चुनावी गर्माहट का वातावरण पैदा कर दिया है।हो भी क्यों नही ? आखिर 2025 में विधानसभा का चुनाव जो है अभी तो विभिन्न पार्टियों में प्री टेस्ट का मैच जारी है।

Related Articles

Back to top button