पूर्व प्रधानाध्यापक साख मोहन निवासी वैद्यनाथ सिंह का निधन शोक की लहर
पूर्व प्रधानाध्यापक साख मोहन निवासी वैद्यनाथ सिंह का निधन शोक की लहर
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के विभुति पुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक वैद्यनाथ सिंह का आज तरके सुबह में निधन हो गया गया वे 90 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए।चार पुत्र और चार पुत्री हैं।तिन पुत्र सरकारी सेवा में हें एक पुत्र प्रविन सिंह दुबई विदेश में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं । पुत्री एवं पुत्र वधू भी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं मालिपुर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवा दे चुके थे और सेवा मुक्त हुए।श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म संस्कृति मंडल के अध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वैद्यनाथ सिंह का निधन अपूर्णीय क्षति हें,साख मोहन गांव के एक युग का अंत हो गया।वे सहनशीलता विनम्रता और शिष्टाचार के प्रति मुर्ति थे इस उम्र में भी सभी को शिष्टाचार भाव से अभिवादन करते थे। कभी हताश नहीं हुए जरुरत मंदों को मार्गदर्शन करते रहे । इनके सेवा शिष्टाचार भाव को गांव हमेशा याद करेगा। श्रद्धांजलि देने वाले में महंत राम भजन दास, राजीव सिंह,गिरिश सिंह,प्रमोद कुमार अविता कुमारी, आर्यन कुमार,आभा ठाकुर विपिन बिहारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।