समस्तीपुर पुलिस ने राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एस०टी०एफ० के सहयोग से किया गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस ने राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एस०टी०एफ० के सहयोग से किया गिरफ्तार

जे टी न्यूज, समस्तीपुर (चंदन कुमार): घटना का विवरण दिनांक 23 नवम्बर 024 को नगर थाना अन्र्तगत अनिल कॉम्पलेक्स में स्थित डॉ अनिल ज्वेलरी शॉप मे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी प्रवेश कर गये एवं आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सोना चांदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिये थे। जिस संबंध में अनिल कुमार के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड दर्ज हुआ।
इसी क्रम में दिनांक-28 नवम्बर व2024 को घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटी गई आभूषण को बरामद किया गया। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त अभियुक्त राजनंदन राम की घटना में संलिप्ता पायी गयी थी। ये दुकान के अंदर प्रवेश किये थे. इनका पहचान सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर भी किया गया। इनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी था। बिहार एस०टी०एफ० के माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछित अभियुक्त वैशाली के रहने वाले राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।बिहार एस०टी०एफ० के टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना के सत्यापन के क्रम में चकनूर मगरदही रोड से वाहन चेकिंग के दौरान वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एक गोली लोडेड एक देशी कट्टा एवं 02 सोना की अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया गया है।


