वनभोज में लिया गया विकास का संकल्प
वनभोज में लिया गया विकास का संकल्प

जे टी न्यूज सासाराम (रोहतास) शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति द्वारा ताराचण्डी धाम के समीप स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में शनिवार को वनभोज का आयोजन किया गया। नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित वनभोज में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, अधिवक्ता, साहित्यकार, पत्रकार तथा जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और पिछले पांच वर्षों से शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति द्वारा अपने गौरवशाली ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को याद करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चलाए गए अभियान की सराहना किया। इस अवसर पर शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर उदासिनता हीं रहीं। पहली बार गैर सरकारी संगठन के रूप में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति द्वारा नवम्बर 2019 से इसको लेकर रोहतास भोजपुर बक्सर तथा कैमूर में व्यापक अभियान चलाया गया है और इस अभियान को जनप्रतिनिधि राजनेता, पत्रकार तथा समाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के सहयोग और योगदान से सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलने लगा है।

रोहतास गढ़ किला, दुर्गावती जलाशय, मुंडेश्वरी धाम, तुतला भवानी जैसे प्रमुख स्थलों पर पर्यटकीय दृष्टिकोण से आरंभ हुए विकसित इसका प्रमाण है। इस अभियान के बाद अब सरकार भी इसमें रूचि दिखाने लगी है जो इस क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है और आने वाले दिनों सारनाथ-वाराणसी तथा बोधगया-राजगीर के बीच यह क्षेत्र देशी विदेशी पर्यटकों का हब बनेगा। इस आयोजन में बलिराम मिश्र, सुजीत कुमार राय, कैमूर जिला परिषद सदस्य छोटन सिंह, महावीर क्विज़ के संस्थापक छोटेलाल सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, मुहर्रम कमिटी के जीएम अंसारी, सासाराम नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर महतो, नासरीगंज नगर पंचायत के सभापति पंकज कुमार, मुखिया अशोक भारद्वाज, दीनानाथ सिंह, भीम आर्मी के अमीत पासवान सीपीआई के जिला सचिव ब्रजमोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिंटू सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन सिंह, संजय पासवान, के के सिंह सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के उद्देश्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे मुकाम तक पहुंचने का संकल्प लिया।


