सब्जी से भरी पिकअप पलटी व्यापारी व चालक जख्मी
सब्जी से भरी पिकअप पलटी व्यापारी व चालक जख्मी

जे टी न्यूज, करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ में जलालपुर गांव के समीप शनिवार को सब्जी से भरी पिकअप सड़क पर पलट गई । इस घटना में चालक व व्यापारी वाहन में दब गए । जिन्हें ग्रामीण ने काफी प्रयास कर बाहर निकाला तथा तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंपटियां निवासी चालक सोनू कुमार सिंह सासाराम से एक पिकअप पर सब्जी लोड कर करगहर आ रहे थे कि जलालपुर गांव के समीप यांत्रिक गड़बड़ी होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई । इस घटना में थाना क्षेत्र के सरेयां निवासी चालक धर्मेंद्र पासवान और व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।


