बेरोजगार युवकों ने बैठक कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का किया प्रयास

बेरोजगार युवकों ने बैठक कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का किया प्रयास

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) स्थानीय रेलवे मैदान में हजारों बेरोजगार युवकों का बैठक किया गया। जिसका नेतृत्व रिषि कुमार और अर्जुन दीपक यादव ने किया। सभी नौजवान युवकों ने मिलकर मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष सिंह अधिवक्ता सह समाजसेवी को बुलाया। इनके साथ पहुंचे पूर्व सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार और भारत में बढ़ते बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त किया। सभी बेरोजगार युवकों ने बेरोजगारी के मुद्दा पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों पर रोष व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी अधिवक्ता आशुतोष सिंह ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से मांग किया कि सभी बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार दे। सरकार सभी को सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें। सरकार और बड़े उद्योग से लेकर छोटे छोटे उद्योग लगाकर सभी बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करे ताकि बिहार और भारत में बेरोजगारों की संख्या खत्म हो और सभी को रोजगार मिले। इस मौके पर रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर सहित कई जिला के हजारों बेरोजगार युवा लोग जुटे हुए थे।

जिसमें मुख्य रूप से कैमुर जिला से सोनू यादव, मोनू यादव, रिंकू कुमार, अंकित कुमार, हरिकेश कुमार, बक्सर जिला से छोटू सिंह, मनजीत कुमार, भोला सिंह, जीतू कुमार, रोहित, आरा भोजपुर से बंटी यादव, खुशबू सिंह, धनजी सिंह, रिन्कु कुमार, अभिशेख कुमार, लाल साहेब, हेमा यादव, रोहतास से अंजनी पांडेय, रिपिक कुमार, मनिश कुमार, तपेस कुमार, तनबिर खान, शशि कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, चंदन रॉयल, प्रेम यादव, कश्यप कुमार, रन्जन सिंह, राहुल कुमार, अभिनाश कुमार, विकास कुशवाहा, रितिक कुमार, सुभाष कुशवाहा, जीतू कुमार, रोहित कुमार, भोला सिंह, मनजीत कुमार, छोटू सिंह, आलोक कुशवाहा, शेरा सिंह, शुभम राजपुत सहित हजारों नौजवान युवा बेरोजगार जुटे हुए थे।

Related Articles

Back to top button