चोरी गई ऑटो के साथ पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार मास्टरमाइंड तीसरे को पुलिस कर रही है तलाश

चोरी गई ऑटो के साथ पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार मास्टरमाइंड तीसरे को पुलिस कर रही है तलाश

 

जे टी न्यूज़ ,करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम से चोरी हुए ऑटो के साथ पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में। घटना के संबंध में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार बताएं कि चोरी हुए ऑटो के संबंध में 22/12/2023 को ही थाने में एफआईआर दर्ज था। पुलिस को ऑटो घटना से संबंधित लोगों को पहले से ही तलाश थी।

लेकिन संजोग की ही बात कही जाएगी की चोरी हुए ऑटो को खरीदने वाला खुद ड्राइव कर अपने ससुराल गोपी बीघा से परिवार को लेकर करगहर थाना ग्राम अररुआं आ रहा था, सासाराम में ही जिसकी ऑटो चोरी हुई थी उसका परिजन (मित्र) ऑटो को रोड पर चलते देख लिया। फिर ऑटो मलिक को फोन किया ऑटो मलिक खबर सुनते ही संबंधित थाने को खबर किया। दलबल के साथ करगहर पुलिस सासाराम प्रस्थान किया,

 

और मौके वारदात से चोरी हुई टेंपो के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों लोगों से पुलिस मामले को संज्ञान में रखते हुए गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड कोई तीसरा व्यक्ति है। पुलिस तीसरे व्यक्ति को तलाश में लग गई है। वही इस घटना के संबंध में ऑटो मलिक सासाराम (मोरसराय) निवासी गोरख चौधरी व पत्नी संगीता कुमारी ने बताएं कि मेरा ऑटो गाड़ी सासाराम रौजा रोड के पास खड़ा था। जिससे अज्ञात लोगों ने यह कहकर भाड़ा तय किया कि मुझे करगहर जाना है, करगहर के बजाय सासाराम चौसा पथ से कट लाइन कोनार जाने वाला रास्ता में तेनुआ पानापुर के बीच ले गया वहां पर जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। व हाथ पैर बांधकर नहर चाट में फेंक दिया, साथ हि 1500 सौ रुपया नकद व एक स्मार्टफोन छीन लिया। ऑटो लेकर फरार हो गया। किस्मत अच्छी थी कि कुछ ही देर बाद होश आने पर हाथ व पैर की रस्सी काफी मशक्कत के बाद खुद से खोल डाला । और भाग कर अपने गांव सासाराम (मोरसराय) जाकर आप बीती परिवार को सुनाया। फिर हुआ थाना में मामला दर्ज,

मामला दर्ज होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। ऑटो की भनक मिलते ही मौके वारदात से पुलिस ऑटो के साथ दो लोगों को लिया हिरासत में। तीसरी मास्टरमाइंड की पुलिस कर रही है तलाश। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अनुज सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष पिता अरुण सिंह ग्राम चौहान बरेहटा, दूसरा जयप्रकाश पासवान उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय बबन पासवान ग्राम अररुआ दोनों थाना करगहर जिला रोहतास बताया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को थाना कांड संख्या 887/23 धारा 379 भा. द. वी. के तहत विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया। घटना की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button