जिला पदाधिकारी डॉ0 नीलेश रामचन्द्र ने सड़क सुरक्षा समिति की किया बैठक

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला सभागार में हुआ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता श्री अवधेश राम,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुशील कुमार ,सिविल सर्जन, आर0सी0डी0 एवम् एन0एच0ए0आई0 के कार्यपालक अभियंता एवम् सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं कम करने की दिशा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता एन0एच0 57,104,105 एवम् 527 ए तथा आर0सी0डी0 के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि इंडियन रोड कांग्रेस के मानक के अनुरूप retro reflective studs cat eye blinkers एवम् सड़क के किनारे अवस्थित मकानों और वृक्षों पर object hazardous marker अधिस्थपित करे।साथ ही सूचनात्मक एवम् चेतावनी संबंधी सड़क सुरक्षा चिन्हों का अधिस्थपन एवम् पूर्व से अधिस्थापित सड़क सुरक्षा चिन्हों की मरम्मती तथा पूल पूलिया के आस पास क्रैश बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया।

बस पड़ाव के निर्माण के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी से कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया गया।सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए कारवाई करने का निर्देश दिया गया।वर्तमान में बढ़े ठंढ़ के कारण कोहरा से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क दुर्घटना में प्रभावित व्यक्ति को मदद कर अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें।

Related Articles

Back to top button