बिस्फी टीपीसी भवन में आपदा प्रबंधन की बैठक में राहत का मामला छाया रहा

बिस्फी टीपीसी भवन में आपदा प्रबंधन की बैठक में राहत का मामला छाया रहा
बाहरी लोगों को बैठक में मजूद रहने से चर्चाओं का बाजार गर्म

जेटी न्यूज बिस्फी।

स्थानीय प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधि,विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।।बैठक में बाढ़ राहत का मुद्दा छाया रहा। बैठक में कहा गया कि पिछली वार आयी बाढ़ के बाद सूची बनाने में व्यापक अनियमितता बरती गयी थी। जो पंचायत और क्षेत्र बाढ़ से ज्यादा प्रभावित थे वहां के लोगों को मुफ्त सहायता की राशि नहीं मिली। किसान सभा के मनोज यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत बाढ़ और वर्षा से प्रभावित है। लोग दो महीनों से परेशान हैं।अबतक किसी प्रकार की कोई सहायता बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली है। मुखिया संघ के अध्यक्ष गंगनाथ झा ने कहा कि प्रखंड में दो महीनों से लोग बाढ़ और जलजमाव की समस्या से परेशान है। नाहस उत्तर पंचायत की छह ग्रामीण सड़कें टूट गयी है। लोग जान जोखिम में डालकर पानी तैर आवाजाही करते हैं। चहुटा मुखिया बिजेन्दर प्रसाद ने कहा पूर्व में 2258 लोगों की सूची अंचल कार्यालय को भेजी गयी थी। जिसमें सिर्फ1134 लाभुकों का नाम बचा हुआ है। शेष डिलीट हो गया है।

मुखिया ने भेजे गये नामों को शीघ्र ही अपलोड करने की मांग बिस्फी सीओ से की। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा,बीएस‌ओ मुकेश कुमार, जीपीएस चन्द्रेश्वर सिंह एवं मनोज साह, ललन झा, जयजयराम यादव, मो एनायतुल्ला, सीआई बसंत झा, सुनील कुमार चौधरी सहित आदि लोग मौजूद थे। बैठक में इस कमिटी के जो लोग सदस्य नहीं हैं वेलोग भी उपस्थित थे जीस कारण बैठक पर सबालीया निसान उठ रहा है। बैठक में कई लोगों का अवैध रूप से भाग लेना चर्चा का विषय बन हुआ है।

Related Articles

Back to top button