जिला पदाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दे कर किया रवाना

जिला पदाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दे कर किया रवाना

जेटी न्यूज मधुबनी

अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जन जागरूकता जागृत करने के लिए जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।बताते चलें कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को एल ई डी स्क्रीन पर जागरूकता संदेश दिखाया जाएगा। साथ ही लोगों को जानकारी दी जाएगी कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। यदि कहीं भी शराब का सेवन, निर्माण अथवा अवैध व्यापार किया जा रहा है तो इसकी सूचना कॉल सेंटर नंबर 18003456268 तथा 15545 पर दी जाए। इतना ही नहीं, यदि कोई व्यक्ति उनकी सूचना पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं तो इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन के मोबाइल नंबर 9473400600 पर व्हाट्सएप अथवा एसएमएस द्वारा दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता रथ दो महीने के लिए जिले के सभी पंचायतों के प्रमुख स्थलों पर भ्रमण करेगा और इससे जिले के लोगों में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता फैलेगी। मौके पर श्री गणेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button