जननायक कर्पूरी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

समस्तीपुर 17 फरवरी 2021

रिपोर्ट  : गज़ल हाशमी ।

समस्तीपुर  : जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी प्रतिमा स्थल पर जिला जदयू अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेध देवी के नेतृत्व में कर्पूरी जी के चरणों में फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि जिस तरह दरभंगा में ललित नारायण मिश्र विश्वविद्यालय मधेपुरा में बीएन मंडल विश्वविद्यालय भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय दरभंगा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का केंद्र है उसी तरह समस्तीपुर में जननायक विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए जननायक कर्पूरी जी शिक्षा के विकास एवं गरीबों तक शिक्षा का विस्तार के हमेशा पक्षधर थे इसलिए अपने जीवन काल में समस्तीपुर जिला सहित बिहार के अन्य जिलों में उन्होंने उच्च विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का निर्माण एवं निर्माण में सहयोग दिया जो आज शिक्षा का केंद्र बना हुआ है ।

समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्हें इस पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना चाहिए श्रद्धांजलि देने वालों में अनस रिजवान संजीत मेहता राजकुमार शाह बबलू राय संजय राय प्रमोद मिलिंद दिनेश ताती शुभ कांत ठाकुर आदि नेता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button