टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने मनाई गई संस्थापक की जयंती

 

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने मनाई गई संस्थापक की जयंती

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वीरसिंहपुर के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद् सर परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबू की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय में कॉलेज के प्राचार्या सहित कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस जयंती के अवसर पर प्राध्यापक संजीव कुमार के द्वारा काव्यात्मक कार्यक्रम आयोजन किया गया।

प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमेशा अमर रहेगा, उनके शिक्षा के प्रति लगाव को उद्धृत किया और कहा कि उनका शिक्षण जगत में किया गया अभूतपूर्व कार्य हमेशा जीवंत रहेगा। इस अवसर पर कालेज के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार, तहसीन आलम कादरी, सीबी मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, नंदेश कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, डॉ पवन कुमार , मिथिलेश कुमार, नरेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह, संतोष यादव, अपर्णा कुमारी, आदित्य प्रकाश, नंदकिशोर कुमार, रोशन कुमार, कुमार सौरव, सूरज कुमार, अवनीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक आदित्य प्रकाश जी ने दिया।

 

Related Articles

Back to top button