पुलिस पर लगा बेवजह पीटने का आरोप,मामला जहानाबाद का

पुलिस पर लगा बेवजह पीटने का आरोप,मामला जहानाबाद का,

 

:कार्यालय प्रतिनिधि:

जहानाबाद ::’एक ओर जहां पूरा देश इस वक्त कठिन दौर से गुजर रहा है। पूरे देश में अभी लगभग कर्फ्यू की स्थिति है ।

ऐसे में जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ पुलिस पर बेवजह मारपीट, परेसान करने का आरोप लगा है। मामला जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत बीघा पंचायत के जाली गाँव का ।

दयाली बीघा मोदनगंज थाना जहानाबाद गांव में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती घर में घुसकर बर्बरता पूर्वक मारपीट करके घर मे तोड़फोड़ कर रहे हैं।

लोगों को कहना है कि बेवजह पुलिस परेसान कर रही है।
वहीं स्थानीय ग्रामीण काफी डरे सहमे है।

स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों के साथ -साथ प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस के आतंक को रोका जाये।
स्थानीय पुलिस बेवजह हम ग्रामीण लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं ।

सूत्रों की माने तो दुर्गापुर एक लड़का अपने गांव मोदनगंज आए हुए थे जिसको लेकर पुलिस ने जांच के नाम पर बेवजह पीटना शुरू कर दिया।

वहीं लड़के का कहना है कि हमने मेडिकल चेकअप करवा लिया था, रिपोट भी दिखाया बावजूद पुलिस वाले नही माने। बेवजह लड़के को मारना शुरू कर दिया।

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जब बीच बचाव किया तो पुलिस ने गांववालों को भी बेरहमी से पीटा। वहीं ग्रामीणों का कहना है किब हमारे साथ इंसाफ किया जाए हम लोग डर के साए में जी रहे हैं

खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों में पुलिस को लेकर ख़ौफ़ साफ दिख रहा था।

Related Articles

Back to top button