समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का ज्योति जलाना ही साधना देवी विधापीठ का उद्देश्य: पंकज कुमार

साधना देवी विधापीठ में माँ जी के पुण्यतिथि पर हुआ 25वां स्मृति दिवस का आयोजन

समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का ज्योति जलाना ही साधना देवी विधापीठ का उद्देश्य: पंकज कुमार   

 साधना देवी विधापीठ में माँ जी के पुण्यतिथि पर हुआ 25वां स्मृति दिवस का आयोजन      जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर के पंजाबी कॉलनी स्थित साधना देवी विधापीठ में स्व. साधना देवी जी का 25वां पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया और दो मिनट का मौन धारण किया गया। विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने स्व. साधना देवी जी के योगदान को याद किया और कहा कि वे शिक्षा में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। उन्होंने बताया कि विधालय आज 25 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और स्व. साधना देवी जी की स्मृति को जीवित रखने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। पंकज कुमार ने आगे बताया कि साधना देवी विधापीठ का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का ज्योति जलाना है और एक बेहतर एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना है। इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य कविता रानी, उप प्राचार्या साबिस्ता बतूल राशदी, प्रबंधक अमित कुमार शर्मा, प्रभात कुमार ठाकुर, निखिलेश कुमार, रवि शंकर झा, संजय सिंह, संजीव सिंह, अनिल राय, दीपक कुमार, साधना कुमारी, जयकांत पांडेय समस्त शिक्षक गण, छात्र एवं छात्राएं समेत अभिवावक गण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button