*इलेक्टर वेरीफिकेशन कार्यक्रम को लेकर हुआ प्रेस वार्ता रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में इलेक्टर वेरीफिकेशन कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित किया गया । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची के सूधार की अहर्ता तिथि ०१.०१.२० के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण २०२० के आधार पर सभी योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम/आथेंटिकेशन प्रोग्राम ०१ सितम्बर से १५ अक्टुबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर तक कार्यालय में भी संबंधित कार्य शुरू हो जाएंगे। समस्तीपुर जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है।
विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन सूची का कार्य हेतु कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर घर जाकर बीएलओ सत्यापन करेंगे किसी भी हालात में योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो इसके लिए चुनाव आयोग ने सात प्रकार के पहचान के आधार पर मतदाता सूची बनाने का भी निर्देश दिया है। जिसमें पासपोर्ट, ड्राइवरीलाइसेंस, आधार कार्ड राशन कार्ड, पहचान पत्र सरकारी अर्द्ध सरकारी कर्मियों के लिए बैंक पासबुक, किसान परिचय पत्र शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रारूप प्रकाशन की तिथि 15 अक्टूबर है, जबकि दावा आपत्ति का निष्पादन 15 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस 2 नवंबर 3 नवंबर 9 नवंबर 10 नवंबर को चलाया जाएग। दावा आपत्ति का निष्पादन 15 दिसंबर को किया जाएगा, साथ ही निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि जनवरी से लेकर 15 जनवरी निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर पभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।