पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं घोषणा

पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं घोषणा

आर.के.रॉय/संजीव मिश्रा

नई दिल्ली:देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अपने संबोधन में घोषणा कर सकते हैं। ज्ञात हो किब देशव्यापी बंद को बढ़ाने के लिए शनिवार (11 अप्रैल) को मुख्यमंत्रीयो के साथ वीसी के3 जरिये अहम बैठक हुई थी ।इसमें अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, जिसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है।

भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।


ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने बीते 24 मार्च को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का घोषणा करने की प्रबल संभावना है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 324 पर पहुंच गया बिहार के बेगूसराय से भी कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 9152 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (13 अप्रैल) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1985 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 149 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हुई और 224 लोग संक्रमित हुए हैं। बिहार में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है। बिहार का सिवान सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है। वही बिहार के भागलपुर अंर्तगत नौगछिया से एक पोसिटिव केस मिला है,किन्तु वह ठीक भी हो गया है।

Related Articles

Back to top button