संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण द्वारा बेतिया में किसान महापंचायत संपन्न।

संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण द्वारा बेतिया में किसान महापंचायत संपन्न।

जे टी न्यूज़,बेतिया

आज संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण द्वारा राज देवड़ी स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा स्थल के पास तांगा पड़ाव पर किसान महापंचायत का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद के आदम कद प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । उसके बाद किसान महापंचायत की अध्यक्षता भाई पंकज , शकुंतला देवी , चांदसी प्रसाद यादव , बबलू दुबे , शाही कुमार राय की 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के चयन के बाद किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण के संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज किसान आंदोलन के 334 दिन हो गए । आज आंदोलन के 11 महीने भी पूरे हो गए । इस बीच 650 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहीद हो गए । 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र तथा उनके बेटे आशीष मिश्र तथा उनके गुंडों द्वारा गाड़ी से रौंद कर 5 किसानों की हत्या कर दी गई।

इस हत्या का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा खुलेआम घूम रहा है । किसान मोर्चा ने मांग किया है कि जब तक अजय मिश्रा की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी तथा हत्या के आरोप में गिरफ्तारी नहीं हो जाती । तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा । आज इस किसान महापंचायत को लोक संघर्ष समिति के भाई पंकज , अमानुल्लाह , बिहार राज्य किसान सभा के सचिव चांदसी प्रसाद यादव , जिला पार्षद जगरनाथ यादव , किसान सभा के जिला नेता बबलू दुबे , गोपी चंद्र मिश्र , प्रेम चंद्र दुबे , राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रभु यादव , सीटू के जिला अध्यक्ष बी के नरूला , सचिव शंकर कुमार राव , राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल , युवा राजद के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव , बैद्यनाथ यादव , नौजवान सभा के जिला मंत्री मोहम्मद हनीफ ,कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाही कुमार राय , परमेश्वर तिवारी , आदित्य कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button