सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई तो जाना होगा जेल

भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त,जाना होगा जेल

जिले की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग

सुबह और रात की गश्ती पर विशेष निगरानी रहेगी।

संजीव मिश्रा

भागलपुर: सोशल मीडिया को लेकर भागलपुर पुलिस शक्त हो गयी है । कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर पूरे जिले की समीक्षा की। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं।


क्राइम मीटिंग के दौरान यह भी निर्देश दिया
सुबह और रात की गश्ती पर विशेष निगरानी रहेगी। थानेदार अपने क्षेत्र में सुनिश्चत करेंगे कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही जरूरी सेवाओं का लाभ लें।
जिले की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग, सीमाओं पर सरकार के निर्देशानुसार चेकिंग के बाद कार्रवाई होगी।
केस निष्पादन और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने को कहा गया।
कोराना से बचाव के लिए आत्मनिर्भरता फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।


अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय हत्याकांड मामले की समीक्षा की गई। एसआइटी को निर्देशित किया गया कि फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
अधिकारी अपने अधीनस्थों की साफ सफाई की निगरानी करेंगे। सभी थानों व कार्यालय को सेनिटाइज कराया जा रहा है।
पब्लिक भी वीडियो कॉल से शिकायत कर सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है।
कुल मिलाकर जिला पुलिस शक्त हो रही है। जो बिगड़े माहौल में जरूरी भी है ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button