पुलिस बनाम पब्लिक एक दिवसीय क्रिकेट मैच संपन्न

खडारी हाई स्कूल के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ अगाज

पुलिस बनाम पब्लिक एक दिवसीय क्रिकेट मैच संपन्न

खडारी हाई स्कूल के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ अगाज

 

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर पंचायत खडारी में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पुलिस बनाम पब्लिक के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन खडारी सरपंच सुनीता देवी व मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहें। मैच बहुत ही धुआंधार हुआ। दोनों तरफ के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने में लगें रहें। लेकिन सबसे पहले पिच पर करगहर की टीम खेली जो 12 ओवर में 176 रन बनाइ। वहीं दूसरी पारी मे खडारी के टीम उतरी वह भी 12 ओवर में 176 रन बना डाली। मैच लाजवाब था लोग बीच-बीच में तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद कर रहे थे। दोनों टीम के तरफ से 12 ओवर में 176 रन बनाने से मैच ड्रा हो गया । पुन: (मैच)सुपर ओवर खेला गया। ज्ञात हो की सुपर ओवर मैच 6 बॉल एक ओवर का ही होता है। जिसमें सुपर मैच के दौरान खडारी की टीम 18 रन वही करगहर की टीम 15 रन ही बना पाई। सुपर मैच के दौरान खडारी की टीम पहली बॉल में ही छक्का तो करगहर कि टीम भी पहली बॉल पर जवाब में एक छक्का लेकिन धीरे-धीरे वही खिडारी की टीम बढ़त बना ली। और करगहर की टीम 15 रन पर ही सिमट कर रह गई। वही विजेता टीम को मेडल व ट्रॉफी तो उपविजेता को भी मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित कर हौसला बुलंद किया गया।

सबसे रोचक बात यह है कि करगहर थाना के एस आई अभिषेक कुमार अपने पूरी टीम में सबसे ज्यादा 119 रन बनाने वाले कंगारु हैं जो हाड़ कपा देने वाली ठंड के मौसम में भी खिलाड़ियों मे गर्माहट पैदा कर दी। मौके पर खडारी सरपंच सुनीता देवी सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि लड्डू सिंह पंचायत कल्याणपुर कुडियारी पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह के साथ दोनों तरफ के खिलाड़ी व दर्शक गण उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Back to top button