मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पंचायत कि मिट्टी अमृत कलश में हुआ एकत्रित

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पंचायत कि मिट्टी अमृत कलश में हुआ एकत्रित
जे टी न्यूज


करगहर (रोहतास) आजादी अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायतों से युवाओं ने एक मुट्ठी मिट्टी लेकर सिरिसियां कार्यालय पर रखे हुए अमृत कलश में एकत्रित किया। जिसका नेतृत्व अनुपम कुमार प्रशिक्षक व पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक करगहर तथा पंकज कुमार प्रियांशु ने की। अनुपम कुमार ने बताया कि अमृत कलश में प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर नेहरू युवा केंद्र रोहतास सासाराम के बैनर तले विर शहीदो के शहादत पर अमृत वाटिका अंतर्गत पौधरोपण का कार्य देश के राजधानी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा अमृत वाटिका तैयार किया जाएगा। जिसमे देश के सभी प्रखंड अंतर्गत पंचायतों से अमृत कलश मे मिट्टी लेकर युवा दिल्ली पहुंचेंगे।

अमृत काल मनाएंगे तथा पंचायतों से ले जाई गई मिट्टी से पौधरोपण कर माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे। मौके पर मोतीलाल राय पंचायत अकोढी, सुनिल कुमार पांडेय शिवन पंचायत, भीम कुमार सेमरी पंचायत, वृजराज सिह रूपैठा पंचायत, बच्चा सिह यादव सह पत्रकार मीडिया दर्शन करगहर पंचायत, प्रमोद सिह बकसडा पंचायत, बालेश्वर पासवान रिवां पंचायत, भानु सिह कल्याणपुर पंचायत, अनुप पाठक ठोरसन पंचायत के सदस्यो ने मुट्ठी भर मिट्टी लेकर जमा किए। बाकि बचे हुए पंचायत से भी मिट्टी लेकर सभी युवा आज तक पहुंचा देंगे।

Related Articles

Back to top button