डीएसपी ने 12 लाख गबन मामले की जांच की

 

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी ): डीएसपी मुख्यालय रश्मि कुमारी सोलर लाइट लगाने की बकाया राशि मांगने पर मारपीट किये जाने के मामले की जांच की।औंसी थाना कांड संख्या 62/26 से संबंधित मामले को लेकर स्थानीय लोगों से डीएसपी ने पूछताछ की। बताते चलें कि खैरीबांका निवासी हासिम अतहर ने औंसी थाना में सोलर लाइट का 12 लाख रूपये गबन करने का मामला दर्ज कराया था। दर्ज एफआईआर में औंसी उत्तर मुखिया मो एनायतुल्ला खां,भाई बरकत अली तथा तीन अन्य लोगों पर पैसा मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button