चार सूत्री मांगों को लेकर कोर्ट कर्मी का हड़ताल हड़ताल के कारण बंदियों की नहीं हो पाई पेशी, आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी
चार सूत्री मांगों को लेकर कोर्ट कर्मी का हड़ताल
हड़ताल के कारण बंदियों की नहीं हो पाई पेशी, आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

जेटीन्यूज़
समस्तीपुर: जिले में गुरुवार को दिन के तकरीबन 11 बजे से अपने चार सूत्री मांगों को लेकर राज व्यापी आह्वान के तहत कोर्ट कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोगों ने मुख्य गेट पर धरना देकर नारेबाजी की। कोर्ट कर्मियों का कहना था कि उनकी वर्षों से लंबित मांगों पर आज तक सरकार की ओर से विचार नहीं किया गया। जिससे तंग आकर उन्होंने हड़ताल का रुख अख्तियार किया है।कर्मियों ने कहा कि शत प्रतिशत अनुकंपा पर जल्द से जल्द बहाली हो। न्यायालय कर्मियों के लिए विशेष संवर्ग का गठन हो , वेतन विसंगति को अति शीघ्र दूर किया जाए , चतुर्थ व तृतीय वर्गीय न्यायालय कर्मियों का ससमय पदोन्नति हो। वक्ताओं का कहना था कि कोर्ट की ओर से बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।इस मौके पर न्यायालय कर्मी के सचिव तारकेश्वर सिंह, परमानंद झा, रवि कुमार दुबे, विनय भंडारी, सुशील कुमार, अमित कुमार , पंकज कुमार, राजीव कुमार, अनवर हुसैन, जयप्रकाश, निलेश कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में कोर्ट कर्मी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उन लोगों की मांगों को पूरी नहीं कर देती उन लोगों का यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।ज्ञात हो कि यह आंदोलन समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में गुरुवार से जारी हुई है।

