दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत दो धायल

मौत की खबर मिलते ही घर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत दो धायल

मौत की खबर मिलते ही घर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): जिला रोहतास करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गारा चौबे नहर पर कुडियारी के समीप बसडिहां माइनर पर दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत और दो घायल बताए जा रहें हैं। जानकारी के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से अपने गांव गरेया से सासाराम मजदूरी करने जा रहा था। अचानक कुडियारी से बसडिहां तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अभिनंजय पासवान पिता राम आशीष पासवान उम्र 35 वर्ष निवासी गरेया थाना करगहर जिला रोहतास की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मोटरसाइकिल सवार नहर के रास्ते कुडियारी से बसडिहां तरफ जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर दो सवार थे दोनों घायल बताए जा रहें हैं। घायलों का नाम(1) रौशन कुमार राम पिता भगवान राम(2)राम राज पिता राज किशोर राम निवासी बसडिहां बताया जा रहा है। जिनका उपचार सासाराम के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सूचना पर पुलिस को पहुंचने से पहले हीं लोगो द्वारा मोटरसाइकिल हटा दिया गया। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल किसी और का था ड्राइव कोई और कर रहा था। 112 पुलिस टीम घटना के भनक लगते ही बसडिहां और गरेया गांव में मामले को तहकिकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button