पप्पू यादव पहुँचे गर्दनीबाग

पप्पू यादव पहुँचे गर्दनीबाग

जे टी न्यूज, पटना:
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आग गर्दनीबाग धरना स्थल पहुँचकर बीपीएससी अभियार्थियों से मुलाक़ात की. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने बीपीएससी छात्रों से वादा किया था कि मैं गर्दनीबाग धरने स्थल पर नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी को आने का आग्रह करूँगा.आज देश के नायक राहुल गांधी जी ने बिहार के BPSC परीक्षार्थियों के धरने में शामिल होकर हम सबका सिर फख्र से ऊंचा कर दिया.मैंने उनसे आग्रह किया किया था वह न्याय के महायोद्धा हैं,वह छात्रों की इस लड़ाई को स्वर दें उन्होंने बिहार के छात्रों की लड़ाई को संरक्षण दिया, उसके लिए आभार.

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सब बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे. और बीपीएससी को री एग्जाम लेना होगा.

Related Articles

Back to top button