मानसिक उलझन से दूर होने के लिए उत्तम प्रयास करते हड़ताली शिक्षक

मानसिक उलझन से दूर होने के लिए उत्तम प्रयास करते हड़ताली शिक्षक

आभार, आयोजन एवं आवश्यकता के तहत दिनचर्या

ब्रिजमणि पांडेय

नावानगर/बक्सर:भारत मे ऐसी विषम परिस्थितियां शायद कभी नही बनी थी। जब जब हर ब्यक्ति एक निश्चित दायरे के अंदर सिमटा हुआ है। इस समय शिक्षक समाज अपने दिनचर्या को व्यस्त रखने के लिए तरह-तरह के नए प्रयोग कर रहा है l इसी प्रयोग के अंतर्गत डुमरांव में टीचर्स पॉइंट व्हाट्सएप ग्रुप ने भी एक अनोखी मिसाल नगर में पेश की है l जिसकी चारो तरफ सराहना हो रही हैं l

नगर शिक्षक विशाल जायसवाल ने बताया कि समूह के सदस्यों को प्रत्येक दिन विभिन्न तरह के कार्य किए जाते हैंl उन्हें एक निश्चित समय में उसी दिन उसे पूरा करने का टास्क दिया जाता है lऔर बहुत से शिक्षक उसे आनंदित होकर कर भी रहे हैं l जिस कारण समय आसानी से व्यतीत हो रहा हैl

इससे लोग टेंशन से मुक्त हो रहे है। साथ ही लॉक डाउन के दौरान बढ़ रहे घरेलू हिंसा व तनाव से वंचित हो रहे है।शिक्षिका कश्मीरा राज ने बताया कि इस तरह के समूह कार्य से मानसिक बेचैनी दूर हो रही है साथ ही साथ लॉक डाउन में समय भी जा रहा है l

शिक्षक आलोक रंजन राय ने बताया कि प्रयोग से सोशल डिस्टेंस का पालन भी हम सभी कर रहे हैं l शिक्षक बमबम जी ने बताया कि विभिन्न तरह के प्रयोग से ग्रुप व्यस्त जा रहा है l
समूह कार्य के अंतर्गत किसी एक गरीब को भोजन कराना, घर में कार्य करना, पर्यावरण की सुरक्षा करना, एक निबंध लिख ग्रुप में प्रेषित करना ,महामारी से बचने के उपाय बताना ,योगा क्यों करते हैं निबंध लिखना l
ग्रुप सदस्यों में मनीष कुमार जयसवाल ,कंचन सिंह, श्वेता श्रीवास्तव ,अनिल कुमार ,आनंद कुमार ,मधुमिता जयसवाल ,रामावती कुमारी इत्यादि प्रमुख हैं

Related Articles

Back to top button