ऑटो चालक को तीन महीने का राशन, पाँच हजार का आर्थिक सहायता दे बिहार सरकार:- आप
जेटी न्यूज़ रंजीत कुमार
पटना: आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने जिला पदाधिकारी पटना को पत्र लिख कर मांग की है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने 43 ई-रिक्शा चालक की सूची सौपी है।
बबलू ने कहा कि- पटना में हुए लॉकडाउन के कारण अनगिनत ऑटो चालक अपनी जीविकोपार्जन नही कर पा रहे हैं। बिहार राज्य ई-रिक्शा चालक संघ पटना से जुड़े ई-रिक्शा चालक भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। उनके पास आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड है पर राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को अबिलंब तीन महीने का राशन मुहैया कराया जाए और उन्हें पाँच हजार रुपये से आर्थिक सहायता की जाए ताकि उन सभी लोगों के परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके और वे सभी करोना से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी लाक डाउन का पुर्णतः पालन कर सके।
बबलू ने बताया कि लॉकडाउन में भूख से बिलखने वाले गरीब परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि कल रात लगभग साढ़े सात बजे, अनिशाबाद पटना से एक छोटी लड़की ने फोन करके बताया कि मेरे पापा नही है, माँ का काम बंद है, दो छोटे भाई है, घर मे खाने का राशन खत्म हो गया है। मदद कीजिये। वही पटना के सड़को पर ई-रिक्शा चला कर जीवन यापन करने वाले मछुआटोली में किराए के मकान में रहने वाले प्रेम कुमार का पैर टूटा गया है। उनके पास आधार कार्ड है लेकिन राशन कार्ड नही है। बचत का पैसा खत्म हो गया है, खाने के लिए आनाज नही है। बबलू ने बताया कि पार्टी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति ने ई रिक्शा चालक के घर जाकर राशन पहुंचाया। अनिशाबाद में भूख से परेशान परिवार के पार्टी पदाधिकारी अरविंद पंकज ने राशन देकर मदद की।
बबलू ने पटना जिला प्रशासन से आग्रह किया कि व्यवसायिक वाहन से जुडे ऑटो, ई रिक्शा, रिक्शा, टैक्सी, नगर बस सेवा और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों सहित वैसे असहाय व्यक्ति जो प्रतिदिन स्वरोजगार कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है, उन्हें चिन्हित कर राशन और आर्थिक सहायता दी जाए।