सरकारी व निजी संस्थानों में नही दिख रहा सोशल डिस्टेंसिग का असर 

 

जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार

नावकोठी (बेगूसराय):- सरकार के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सरकार बड़े-बड़े वादे की जा रही है। जिसमे मास्क,सेनिटाइजर,ग्लब्स सोशल डिस्टेंसिग करने को कहा जा रहा है ।लेकिन इसका कही भी प्रयोग होता नही नजर आ रहा है हम बात करते है प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी संस्थानों की जहा पर कोरोना महामारी का डर बिल्कुल ही नही नजर आ रहा है । ब्लॉक,बैंक, बाजार और ग्रामीण क्षेत्र इत्यादि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता नजर नही आ रहा है। न मास्क सेनिटाइजर का उपयोग नजर आ है। कुछ लोगो से जब इसके बारे में पूछा गया कि वो मास्क का उपयोग कियु नही करते है तो उन्होंने कहा कि ये सब ढोंग है , रैली में हज़ारों लाखो लोग के जुटने पर कोरोना नही था उन्होंने कहा कि रैली में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हुआ और न मास्क का उपयोग करते किसी जनता को देखा, तो उस समय कोरोना कहा गया । कोरोना रहता तो इतनी बड़ी – बड़ी रैली नही होती ।यही स्थति लगभग सभी जगहों पर देखने को मिलता है।ऐसा लगता है कि कोरोना है ही नही। लोगो ने सरकार के प्रति आक्रोश वयक्त करते हुए कहा कि सरकार 3 तारीख के चुनाव में सेनिटाइजर व ग्लब्स की वयवस्था की लेकिन इंक लगाने में एक ही लकड़ी का प्रयोग किया गया ,जिससे सभी लोगो को इंक लगाया गया ,किया इससे कोरोना नही फैलता ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button