नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में समस्तीपुर कि बेटी श्रावानी सुगंधा ने सवर्ण पदक जीत किया बिहार का नाम रौशन।

नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में समस्तीपुर कि बेटी श्रावानी सुगंधा ने सवर्ण पदक जीत किया बिहार का नाम रौशन।

जे टी न्यूज़, समस्तीपु

माउंट एवेरेस्ट इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में समस्तीपुर कि बेटी श्रावानी सुगंधा ने गोल्ड मैडल जीत कर समस्तीपुर सहित बिहार और पुरे हिंदुस्तान का नाम ऊँचा कर दिया। कला एवं सांस्कृतिक मंत्री नेपाल सरकार श्री वीरेंद्र कार्की एवं साउथ एशिया एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्रीराम विस्वाल के द्वारा श्रावानी सुगंधा को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावे नेपाल, भुटान्, बांग्लादेश आदि देशों के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । श्रावानी के पिता श्री अशोक कुमार (प्रधानाध्यापक, मoविoबेलारी) एवं माता रीना झा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

श्रावानी अगले वर्ष दुबई में आयोजित होने वाले एशिया डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधितव् करेगी। बिदित हो की इससे पूर्व नीती आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा श्रावानी को भारत भूषण सम्मान 2021 में सम्मानित किया जा चूका हैं। श्रावानी के सफलता पर जिले के जाने माने रंगकर्मी और निर्देशक श्री बिनय सिन्हा जी, जिले के जाने माने डॉक्टर एवं समाजसेवी श्री नीरज मिश्रा, एक्टर आलराउंडर अभिषेक , फिल्म निर्देशक बिनोद मसीह, बेलारी के मुखिया श्री संतोष कुमार झा, उजियारपुर के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद , धुर्लख के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ ठाकुर एवं अन्य लोगों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दिया।

Related Articles

Back to top button