पंचायत में बहाल होंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता मित्र – कचरा प्रबंधन के ले मुखिया के साथ बीडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक

पंचायत में बहाल होंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता मित्र
– कचरा प्रबंधन के ले मुखिया के साथ बीडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक

जेटी न्यूज, खजौली

प्रखंड कार्यालय के सभागार में वुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अन्तर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सफल क्रियान्वयन के लिए बीडीओ मनीष कुमार ने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें कचरा प्रबंधन को कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जिन-जिन पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई(डब्लूपीयू) निर्माण हेतु चयनित भूमि का एनओसी प्राप्त है वहां ले-आउट कराते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया। वहीं बैठक में उपस्थित राजस्व कर्मचारी को निदेश देते हुए लंबित पंचायत का एनओसी अतिशीघ्र पंचायत को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

उन्होंने ग्राम पंचायत क्रियान्वन समिति कन्हौली, नरारपूर्वी, बेंताककरघटी सरावे, रसीदपुर एवं चतरा गोबरौड़ा दक्षिण को निदेश देते हुए कहा कि इन सभी पंचायत का कार्य योजना जिला को समर्पित कर दिया गया है। इन सभी पंचायत में पंचायत स्तर पर एक-एक स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्वच्छता मित्र का चयन ग्राम सभा एवं वार्ड सभा के माध्यम से पूर्ण कर अनुमोदन के लिए प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायेगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता मित्र से संबंधित पत्र एवं मार्गदर्शन भी संबंधित सभी पंचायत को उपलब्ध करा देने की बात कही गई। मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, बीसी राजीव रंजन, पंचायत सचिव, सुधाकर झा, सरोज कुमार, रामचंद्र यादव, शश्किांत झा अमृता कुमारी, उमेश ठाकुर, मुखिया अर्जुन ंिसह, मधुवाला देवी,श्रीमोहन झा, प्रकाश मंडल, साधना कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, राजस्व कर्मचारी पल्लवी कुमारी, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button