प्राइवेट कर्मी के भरोसे चलता है बाल विकास परियोजना कार्यालय ।

जेटी न्यूज।
बैरिया/पश्चिम चम्पारण :- स्थानीय प्रखंड मुख्यालयों के बाल विकास परियोजना कार्यालय प्राइवेट कर्मी के भरोसे चल रहा है। उक्त तथ्य का खुलासा तब हुआ जब का प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का पंछियों का अवलोकन किया तो प्राइवेट कर्मी के पास फाइल पाया गया जिसमें जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध थे जांच में यह पाया गया कि कोई भी सरकारी कर्मी कार्यालय में मौजूद नहीं थे जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक प्राइवेट लड़का से पूछे कि तुम कौन हो तो उन्होंने बताया कि मुझे कार्यालय में कार्य करने के लिए रखा गया है इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रखे कुछ फाइल का जांच किया जिसपर वीडियो ने इसके विरोध में जांच कर करवाई करने की बात कही ।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया पशु चिकित्सालय का जांच किया

प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम के पास ग्रामीणों के द्वारा आकर शिकायत किया गया कि पशु चिकित्सालय के डॉ राकेश कुमार नाम मात्र की अस्पताल में आते हैं यहां आम जनता के पशुओं के इलाज में काफी कठिनाई होता है जब भी लोग डॉक्टर से मिलने के लिए जाते हैं तो डॉक्टर अस्पताल से नदारद पाए जाते हैं आम लोगों की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने शनिवार के दिन करीब 2:00 बजे के आसपास पशु चिकित्सालय पहुंच गए वहां जाने के बाद पशु चिकित्सालय में ताला लटका हुआ था जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने कहां की अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है ठंडी के दिनों में पशुओं को भी कई तरह की बीमारी होते रहते हैं इसलिए डॉक्टर को अस्पताल में रहना चाहिए लेकिन डॉक्टर अस्पताल से नदारद हैं तो इनके विरुद्ध जिला के पद पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को लिखा जाएगा।।

Related Articles

Back to top button