जयनगर से रक्सौल डेमू ट्रेन का परिचालन 27 जनवरी से 26 जनवरी से होगा

जयनगर से रक्सौल डेमू ट्रेन का परिचालन 27 जनवरी से
26 जनवरी से होगा

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर रेलवे बोर्ड द्वारा समस्तीपुर डिवीजन के जयनगर से रक्सौल तथा रक्सौल से जयनगर के लिए डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। जो जयनगर से 27 जनवरी से परिचालन होगा। जबकि 26 जनवरी को रक्सौल से जयनगर परिचालन के लिए विधिवत हरीझंडी दिखाई जाऐगी। परिचालन की खबर से मिथिलांचल वासियो में खुशी की लहर है। ट्रेन 27 जनवरी को जयनगर से 10:20 बजे रक्सौल के लिए प्रस्थान करेंगी। तथा 3:35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसीतरह 26 जनवरी को 7:35बजे शाम में प्रस्थान करेंगी। जो जयनगर,मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, घोड़ासहन रास्ते रक्सौल जाऐगी। मालूम की मीटरगेज के वक्त भी जयनगर से नरकटियागंज ट्रेन का परिचालन होता था। बाद में सीधी सेवा लंबित था।

Related Articles

Back to top button