बढ़ई जाति के बंधुओं से अपील जातिगत जनगणना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले

बढ़ई जाति के बंधुओं से अपील जातिगत जनगणना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले
जे टी न्यूज


खगड़िया: बिहार में नीतीश सरकार जातिगत गणना का कार्य प्रथम चरण का मकान ,घर नंबरीकरण करना शुरू कर दिया है सभी जिला सहित प्रखंड एवं पंचायत के वार्डों में गणना कर्मी इस कार्य को सही सुचारू रूप से चालू कर दिया जातिगत गणना होने के बाद मकान नंबरीकरण होने के बाद दूसरे चरण में अप्रैल माह से हर व्यक्ति की जाति पूछ कर जाति की गणना की जाएगी वहीं बिहार के सभी विश्वकर्मा बढ़ई जाति के खगड़िया जिला के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, पूर्व मुखिया जितेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया कैलाश शर्मा, पूर्व सरपंच मंगलदीप शर्मा ,कैप्टन राजेंद्र शर्मा, दिवाकर शर्मा, मुखिया अनिल शर्मा ,पूर्व मुखिया किरण देवी, उप चेयरमैन प्रत्यासी अनिता देवी,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, पंचायत समिती सदस्य रंजन शर्मा,पूर्व उपमुखिया राजेश शर्मा,पूर्व उप मुखिया पंकज शर्मा, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद विपिन शर्मा, ध्रुव शर्मा, अर्जुन शर्मा, मंटू शर्मा ,पूर्व सरपंच महेंद्र मिस्त्री भूटो शर्मा, अंबिका शर्मा आदि ने प्रेस के माध्यम से अपनी बढ़ई जाति के शिक्षित युवा एवं राजनीतिक रूप से जानकार समझदार बिहार के हर कोने में एवं हर छोटे-छोटे टोली मोहल्ले में बसे बढ़ई जाति के लोगों से अपील की है कि आप अपनी बढ़ई जाति के एक भी परिवार एवं एक भी सदस्य को इस ऐतिहासिक जातिगत जनगणना में कोई छूटे नहीं इसके लिए जागरूक रहें एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले आए हुए कर्मी को सहयोग कर इस जातिगत गणना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी जनसंख्या को दिखाएं क्योंकि आने वाले पीढ़ी के लिए यह जातिगत गणना का रिपोर्ट से ही जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी इसलिए आने वाली पीढ़ी के लिए उज्जवल भविष्य के लिए सरकारी नौकरी में अपना आरक्षित सीटों को कायम करने के लिए जबकि इस जाति के एक भी विधायक और लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं होने के कारण इस जाति की आवाज को आजादी के 75 वर्ष हो जाने के बावजूद भी बढ़ई जाति को अपनी सुनिश्चित हकदारी अभी तक नहीं मिला l

 इसलिए तमाम बिहार के हर छोटे-छोटे गांव एवं छोटे मोहल्ले में भी इस जाति के परिवार अपनी आजीविका चलाने के लिए अपना बसावट बनाकर निवास करते हैं इसलिए तमाम बढ़ई जाति के बंधुओं से अनुरोध है कि आपके घर तक जातिगत गणना कर्मी घर-घर दस्तक देने के लिए पहुंचेंगे और आपसे अपनी जाति के बारे में आर्थिक, राजनेतिक और जाति का सूचना एकत्रित करेंगे इसमें आप लोग अपनी सुनिश्चित एवं एक भी परिवार के सदस्य के नाम को छूटने मत दीजिएगा किसी भी परिवार का नाम अगर छूट भी जाए अपने संबंधित गणना कर्मी से विनम्र अपील कर अपनी भागीदारी एवं अपना नाम अपना परिवार का सदस्य का नाम जरूर इस ऐतिहासिक जातिगत गणना में जुड़वा लिजियेंगा।

Related Articles

Back to top button