पतौना पुलिस हत्या के प्रयास के आरोपी के घर चिपकाये इश्तेहार

पतौना पुलिस हत्या के प्रयास के आरोपी के घर चिपकाये इश्तेहार

जे टी न्यूज़ बिस्फी (मधुबनी ) पतौना पुलिस ने जान मारने की नीयत से नाना और मामा को मारने आये आदित्य कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाने की की कारवाई की है। एएसआई दया राम के नेतृत्व में पतौना आरा जिले के पचकौरी थाना अन्तर्गत देकरा जाकर आरोपित आदित्य कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया। पतौना थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि आदित्य कुमार पर अपने परिजनों को जान से मारने का प्रयास किया।घटना को करने के बाद वह फरार भी हो गया। मामले को लेकर पतौना थाना में आदित्य कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।पुलिस उसके गांव जाकर पकड़ने का भी प्रयास किया था। लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाता है

Related Articles

Back to top button