जातिगत आधारित जनगणना के मुद्दे पर भाजपा का चाल चरित्र एवं चेहरा हुआ वेनकाब – विष्णुदेव यादव

जातिगत आधारित जनगणना के मुद्दे पर भाजपा का चाल चरित्र एवं चेहरा हुआ वेनकाब – विष्णुदेव यादव
जे टी न्यूज़


मधुबनी : बिहार के महागठबंधन की सरकार सदैव बहुसंख्यकों ,बांचितो एवं कमजोर वर्गों के हक हकूक की हितैषी रही है ।भाजपा एवं केंद्र सरकार जातिगत आधारित जनगणना के घोर विरोधी है ।इसके बाद भी सूबे के महागठबंधन की सरकार जाति आधारित जनगणना करा कर ऐतिहासिक कार्य की है । लेकिन केंद्र सरकार एवं भाजपा इसमें अरंगा लगा रही है ।जिसका आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव पर दूरगामी असर पड़ेगा ।राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने उक्त बाते कहते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट में चल रहे इस मामले में केंद्र सरकार के सालिसिटर जनरल के द्वारा रखे गए पक्ष से साफ स्पष्ट हो गया है की केंद्र सरकार एवं भाजपा आरएसएस के दबाव में जातिगत आधारित जनगणना के विरोध में में है ।जिससे उनके चाल चरित्र एवं चेहरा वेनकाब हो गया है ।

 

उन्होंने कहा है की महागठबंधन की सरकार जातिगत आधारित जनगणना अपने खर्चे से करवाई है लेकिन भाजपा इस मामले को न्यायलय में ले जा कर अरंगा लगा कर उलझना चाह रही है ।उन्होंने कहा है की भाजपा के लोग ही परोक्ष रूप से इस मामले को न्यायलय में उलझा रहे है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा में स्पष्ट रूप से जिक्र किया गया है की जनगणना करवाने का अधिकार केंद्र सरकार को है ।इससे भी प्रमाणित होता है की भाजपा एवं केंद्र सरकार जातिगत आधारित जनगणना के घोर विरोधी है।विष्णु देव सिंह यादव ,अध्यक्ष ,राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ,मधुबनी।

Related Articles

Back to top button