14 जून को माकपा संकल्प दिवस मनाएगी

जे टी न्यूज़ -:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से पश्चिम चम्पारण जिले में 14 जून को अजीत सरकार के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया जायेगा । पार्टी के जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने बतलाया कि 14 जून को कॉमरेड अजीत सरकार जो पूर्णिया के विधायक थे । बिहार के बड़े किसान नेता थे, उनका शहादत दिवस है । इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में पूरे बिहार में मनाया जाएगा ।

उस दिन भूमि आंदोलन , पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा , भूमिहीनों को जमीन और मकान की गारंटी , कोरोना में सभी गरीब परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए की विशेष सहायता , सभी मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी , रोजगार के सवाल पर संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा । साथ ही उसी दिन से बिहार सरकार हिसाब दो आंदोलन की शुरुआत होगी । जिसमें बिहार सरकार से आम जनता के लिए , किसानों के लिए , गरीबों के लिए , परचाधारियोंं को जमीन पर कब्जा , भूमिहीनों को आवासीय जमीन के साथ साथ कौन सी सहायता के लिए योजनाएं बनी । उसका हिसाब मांगा जाएगा ।

Related Articles

Back to top button