प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 20 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन

प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 20 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन
जे टी न्यूज़

मधुबनी : कोविड से प्रभावित प्रवासी नागरिकों के आजीविका संवर्धन हेतु संकल्प योजनांतर्गत पांच दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व 20 प्रशिक्षणार्थियों का चयन निसबड की कंसल्टेंट ज्योत्सना शरण द्वारा किया गया। अयोजन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड एवं कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भाग लिया।समाज सेवी सुनील कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार ने किया।मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया मुन्नी मिश्र ,समाज सेवी संजय मिश्र आदि मौजूद थे।जानकारी देते हुए ज्योत्सना शरण ने बताया कि 5 दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कोविड से प्रभावित प्रवासी नागरिकों के आजीविका संवर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button