एन एस यू आई ने किया मोहन भागवत का पुतला दहन आरएसएस को बैन करने का किया मांग

एन एस यू आई ने किया मोहन भागवत का पुतला दहन आरएसएस को बैन करने का किया मांग

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : कार्यक्रम की अध्यक्षता एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने किया । समस्तीपुर से लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए एन एस यू आई के सदस्यों ने अपना विरोध जताया और मोहन भागवत को गिरफ्तार करने को लेकर नारे लगाये । आये दिन आरएसएसएस और बीजेपी के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया जाता है , जिसका एन एस यू आई हमेशा विरोध करती है और देश व संविधान बचाने को लेकर संसद से सड़क तक गांधी , नेहरू , मौलाना आज़ाद , अम्बेडकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिए गये योगदान को याद दिलाती रहती है । मौके पर हिमांशु शेखर, विवेक विराट ,विकास सिंह राजपूत, साहिल प्रिंस, अलोक कुमार, दिपक कुशवाहा, मो साहिल, मुन्ना कुमार, भरत कुमार, अमरजीत कुमार, अमित कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button