बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने वाले अमित शाह का पुतला जलाया
बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने वाले अमित शाह का पुतला जलाया

जे टी न्यूज़, नौतन : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन नौतन प्रखंड अंतर्गत पुरन्दरपुर ईकाई ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमीत शाह का पुतला दहन किया। ज्ञात हो कि उच्च सदन में गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी की थी। इसका विरोध करते हुए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव कामरेड प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि २४ जनवरी तक जिले सभी ईकाईयों में प्रतिरोध सभा करते हुए गृहमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम जारी रहेगा। मौके पर किसान नेता कामरेड चांदसी प्रसाद यादव, सीटू जिला सचिव कामरेड शंकर कुमार राव,कामरेड अशर्फी चौधरी,कामरेड मुन्नी लाल चौधरी,बिक्रमा चौधरी, सगुनी चौधरी, बिजली चौधरी, रामदेव यादव,शिवपुजन चौधरी, बलिराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

