सी. एम. कॉलेज, दरभंगा में आईसीएस-एसआर के द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
सी. एम. कॉलेज, दरभंगा में आईसीएस-एसआर के द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

जे टी न्यूज़, दरभंगा : दरभंगा और इसके आसपास के शैक्षणिक और साहित्यिक हलकों के लिए यह एक अच्छी खबर है कि उर्दू भाषा और साहित्य पर मिथिला संस्कृति के प्रभाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 27 फरवरी 2025 को स्थानीय सीएम कॉलेज, दरभंगा में आयोजित किया जाएगा। यह सेमिनार आईसीएसएस आर दिल्ली द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इस में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के भाग लेने की उम्मीद है। यह जानकारी प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, प्रिंसिपल सीएम कॉलेज, दरभंगा ने दी है.

प्रोफेसर अहमद ने बताया कि सी. एम. कॉलेज, दरभंगा के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. खालिद अंजुम उस्मानी इस सेमिनार के संयोजक हैं और उपरोक्त विषय पर उनके प्रस्तुतीकरण को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार डिवीजन (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित किया गया है प्रोफेसर अहमद ने कहा कि उर्दू भाषा न केवल एक भाषा है, बल्कि इस भाषा ने दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों और सभ्यताओं को भाषाई दृष्टिकोण से भी प्रभावित किया है और इसके प्रभावों को भी स्वीकार किया है। उर्दू भाषा ने क्षेत्रीयता को भी प्रभावित किया है यहां की संस्कृति और सभ्यता ने इसके प्रभावों को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि सेमिनार की तैयारी को लेकर उर्दू विभाग सी. एम. कॉलेज, दरभंगा के सभी शिक्षकों के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस सेमिनार की तिथि 27 फरवरी 2025 तय की गयी है और प्रतिभागियों से संपर्क स्थापित कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. खालिद अंजुम उस्मानी, डॉ. फैजान हैदर, डॉ. शबनम, डॉ. मसरूर हादी शामिल थे। सीएम कॉलेज, दरभंगा के उर्दू विभाग के अनुरोध को स्वीकार करने और इस महत्वपूर्ण शोध विषय पर सेमिनार आयोजित करने के लिए वित्तीय सहायता स्वीकृत करने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने आईसीसीआर के प्रति आभार व्यक्त किया है।


