मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह को महामहिम कुलाधिपति-सह-राज्यपाल ने किया सम्मानित।

मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह को महामहिम कुलाधिपति-सह-राज्यपाल ने किया सम्मानित।


जे टी न्यूज़, दरभंगा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह को महामहिम कुलाधिपति-सह-राज्यपाल बिहार पटना के द्वारा राज्य के ‘‘BEST VICE-CHANCELLOR’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राजभवन सचिवालय द्वारा आज दिनांक 02.11.2021 को इसकी घोषणा की गई है। इस घोषणा के उपरान्त विश्वविद्यालय में हर्षाें उल्लास का माहौल है। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपने कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह को पुरष्कृत करने के लिए महामहिम कुलाधिपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया है। कुलसचिव प्रो0 मुश्ताक अहमद ने अपने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह को राज्य के विश्वविद्यालयों के सभी कुलपति में सर्वश्रेष्ठता का पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी है और महामहिम के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पुरस्कार पूरे मिथिलांचल के लिए सम्मान है। विशेष कर दिपावली और महापर्व छठ से पूर्व मिथिला विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिवावको के लिए महामहिम कुलाधिपति द्वारा दिया गया तोहफा है।

प्रो0 मुश्ताक अहमद ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय को दोहरी खुशी मिली है कि सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए महामहिम के द्वारा स्थानीय सी0एम0 काॅलेज के छात्र आचार्य भास्कर को ‘Best Student in Cultural Activities’’ का पुरस्कार दिया गया है ।इसके लिए भी हम महामहिम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं ।ज्ञात्वय हो कि महामहिम कुलाधिपति के द्वारा नौ कोटियों में पुरस्कार की घोषणा हुई है और आगामी 16 नवम्वर को महामहिम कुलाधिपति के द्वारा सभी चयनित व्यक्तियों को राजभवन में सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार की घोषणा पर प्रशंसा व्यक्त करने वालों में विश्वविद्यालय की प्रति-कुलपति प्रो0 डाॅली सिन्हा, संकायाध्यक्ष समाजिक विज्ञाान प्रो0 गोपी रमण प्रसाद सिंह, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो बी0एस0 झा, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 अमर नाथ झा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो बी0बी0एल0 दास, संकायाध्यक्ष ललितकला प्रो0 पुष्पम नारायण, वित्तीय पारमर्शी श्री कैलाश राम, डाॅ0 आनन्द मोहन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, प्रो0 अशोक कुमार मेहता, निदेशक, दुरस्थ शिक्षा, प्रो0 अजय नाथ झा, कुलानुशाक, प्रो0 विजय कुमार यादव, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, विश्वविद्यालय मिडिया प्रभारी प्रो0 चन्द्रभाणु प्रसाद सिंह, प्रो0 यू0के0 दास, निदेशक, डब्लू0आई0टी0, डाॅ0 सतेन कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक(कला एवं वाणिज्य), डाॅ0 महेश प्रसाद सिन्हा, सी0सी0डी0सी0, डाॅ0 दिव्या रानी हंसदा, उप-कुलसचिव – द्वितिय, डाॅ0 कामेश्वर पासवान, उप-कुलसचिव प्रथम आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button