कुदरत का करिश्मा अनमोल गाय और नवजात बछड़ी दोनों दें रही है दूध

जेटी न्यूज

भगवानपुर ( बेगूसराय ) ईश्वर की कृपा भी रहस्यमय है । प्रकृति में कब क्या होगा, इन्सान को नहीं पता । इंसान प्रकृति के नियम से बंधे हैं, लेकिन ईश्वर बंधन मुक्त है । प्रकृति ने सभी जीवों को जीवन का एक नियम से तय किया है , जीवन उसी नियम से जुड़ें हैं, लेकिन कभी-कभी ईश्वर नियम तोड़ चमत्कार दिखाते हैं और यही हुआ प्रखंड क्षेत्र के खांझापुर पाली गांव में , उक्त गांव निवासी सियाराम सिंह उर्फ राजीव सिंह की गाय 28 दिसम्बर को एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया, जो मात्र दो दिन की थी तभी उसके पयोधर अर्थात थन व्यस्क गाय की तरह बड़ा हो गया और उससे दुध निकलने लगे ।

राजीव सिंह ने बताया कि नित्य अपराह्न दो बजे से उसके थन से दूध गिरना आरंभ हो जाता है । आज वह मात्र तेरह दिन का है । दूध भी पवित्र है । इस बात की खबर गाँव में जैसें- जैसें लोगों को मिल रही है, लोग उसे देखने आ रहें हैं । कुछ लोग इसे कामधेनु का अवतार मान रहें हैं । ऐसे पशुपालक राजीव सिंह भी सात्विक और धार्मिक विचार धारा में विश्वास रखतें हैं । अब दोनो पति पत्नी उक्त बछड़े को दैविक चमत्कार मानकर उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button