मधनिषेध की टीम को मिली बड़ी सफलता, 3945.6 लीटर है विदेशी शराब जप्त
मधनिषेध की टीम को मिली बड़ी सफलता, 3945.6 लीटर है विदेशी शराब जप्त

जे टी न्यूज, मधुबनी। मधनिषेध विभाग मधुबनी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हुलास पट्टी जागेश्वर स्थान के निकट थाना फुलपरास से एक ट्रक ( 22 चक्के) में कटे-फटे पीओपी के बोरा के आड़ में गुप्त तहखाना बनाकर रखा हुआ कुल 443 पेटी विदेशी शराब जिसका कुल मात्रा 3945.6 लीटर है को जप्त कर वाहन चालक/वाहन *मालिक तथा अन्य पर फरार अभियोग दर्ज कर आवश्यक करवाई कि जा रही है।


