पी० जी० डिप्लोमा पाठ्यक्रम का वर्गारंभ


जेटी न्यूज
दरभंगा::- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत इंस्टीट्यूट आफ जेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स (आई० जी० जी०) में पी० जी० डिप्लोमा इन जेरियाट्रिक केयर पाठ्यक्रम सत्र 2020 – 2021 के वर्गारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माननीया प्रतिकुलपति प्रो०डॉली सिन्हा ने छात्र – छात्राओं से परिचय प्राप्त किया तथा इस पाठ्यक्रम के चयन के पीछे उनके उद्देश्य की जानकारी ली। भारतीय समाज में विश्व के अन्य भागों की तुलना में बुजुर्गों के प्रति अधिक सम्मान होने एवं सरकार की वृद्ध जनों के कल्याण की प्राथमिकता के बावजूद एकल परिवार के चलन के दौर में वृद्ध सुश्रुषा पर केंद्रित इस पाठ्यक्रम को प्रासंगिक बताया।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में जंतु विज्ञान के वरीय प्राचार्य प्रो० एम० निहाल ने समाज के बुजुर्गों से जुड़कर उनसे प्राप्त मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सकीय सूचनाओं पर आधारित प्रोजेक्ट पूरा किया जाना कोर्स का हिस्सा होने की विशेष चर्चा की । विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० गौरी शंकर रॉय ने इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में वृद्धों को जीवनपर्यंत सक्रिय रहने की सलाह दी।
आगत अतिथियों का स्वागत, मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक प्रो० भवेश्वर
सिंह ने किया तथा आई० जी० जी० के उत्तरोत्तर विकास हेतु दिए गए सुझावों को अमल में लाने का वचन दिया।

Related Articles

Back to top button