वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने से पेड़ पौधे हुए जल कर राख।

जेटी न्यूज

बगहा(प.च): वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में रविवार की शाम को वन कक्ष संख्या टी2 जो वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे है उसमें आग लग गई। रिहायशी इलाके के पास मृत त्रिवेणी नहर के बांध पर आग लगने से करीब 5 एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गया। तेज पछिया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। इस आग में छोटे-छोटे पेड़ पौधे और झाड़ियां जल कर नष्ट हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के पदाधिकार महेश प्रसाद ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे मृत त्रिवेणी नहर बांध के जंगल में कतिपय तत्वों ने आग लगा दिया है।तेज हवा के कारण जंगल धू-धू कर जल रहा था। आग लगने की सूचना पर वन कर्मी और फायर वाचरो की टीम को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया । वन कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button