संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वीरसिंहपुर में 76वां गणतंत्र मनाया गया

संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वीरसिंहपुर में 76वां गणतंत्र मनाया गया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास पूर्वक से करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधकीय समिति के अध्यक्ष श्री उमाचरण सिंह* एवं प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण* करके किया।

गणतंत्र दिवस के महत्व को याद करते हुए उमाचरण बाबू ने कहा यह दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को अपनाने की है परंतु आज सभी कर्तव्य को भूलकर सिर्फ अधिकार की ही बात करते हैं । हम सभी को कर्तव्य का पालन करना चाहिए तभी अधिकार की बात उचित है । जनवरी 1950 में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि भारत को गणतंत्र इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन होता है। संविधान सभी देशवासियों को उनके अधिकारों और कर्त्तव्य से रू-ब-रू कराता है । सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षुओं को मौलिक अधिकारों एव कर्तव्यों की याद दिलाई। उक्त कार्यक्रम में बीएड एवं डीएलएड के प्राध्यापकगण के साथ चतुर्थ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक आचार्य डॉ अमित कुमार पाण्डेय ने स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व के भाव को अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार और संगीत प्राध्यापक रोहित जी सहित तकनीकी प्राध्यापक नंदकिशोर कुमार का सराहनीय योगदान रहा।। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक चन्दन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार पांडेय ने किया ।

Related Articles

Back to top button