राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, न्यायालय कर्मियों द्वारा मतदान का शपथ लिया गया। प्रधान जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य भारत में होने वाले चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है। यह दिवस लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने के लिए तथा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोगों को यह याद दिलाया जाता है कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है एवं चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबुत होता है। देश की जनता अपने मन मुताबिक स्वच्छ एवं इमानदार छवि वाले व्यक्तियों को चुनकर लोकसभा एवं विधानसभा में भेजती है जो उनके हित के लिए कार्य करते है। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार पाण्डा, सुधाकर पाण्डेय, अनिल कुमार, सतोष कुमार, कुमारी ज्योत्सना, मुकेश कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सी० जे०एम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सचिन कुमार मिश्र, अवर न्यायाधीश विद्यानन्द सागर, दामोदर कुमार, अमित कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार यादव एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button