76 वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
76 वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया

जे टी न्यूज, विभूतिपुर:
डी o बी केo एन o महाविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। प्राचार्य डाo राकेश रंजन सिन्हा ने झंडोतोलन किया।
इस सुअवसर पर आगत आमंत्रित अतिथि इसी महाविद्यालय के पूर्व व्याख्याता डॉo इंदु प्रसाद सिंह, पूर्व सहायक कर्मी विनय कुमार मिश्र, महेश्वर प्रसाद सिंह, रत्नाकर मिश्र,समाजसेवी सह पत्रकार विनय कुमार रॉय, नुनु चौधरी, सुरेश झा आदि थे
झंडोतोलन समारोह में शिरकत कर रहे डाo कनकलता सिंह, डाo सिद्धेश्वर कुमार झा, सुशील कुमार, दिनेश कुमार राम, एन एस एस कॉर्डिनेटर शतीश शेखर द्विवेदी, विजय कुमार पटेल, रितेश कुमार,कुमार रितेश, पंकज कुमार,तेज नारायण यादव , देव कुमारी, सुरेश झा, तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थे।


